न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के युवक की दिल्ली में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पहाड़ में गुस्से का माहौल है। युवक के गांव के लोग स्तब्ध हैं। हत्याकांड की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मरने वाला युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। जब से उसके निधन की खबर मिली है, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक के पैतृक गांव शकुनि में गम का माहौल है। मामले में दूसरे संप्रदाय के लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आई है। ग्रामीण मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। घटना 13 फरवरी की है।
अल्मोड़ा मुकुल अधिकारी हत्याकांड प्रकरण,
बग्वालीपोखर के शकुनी गांव के रहने वाले खीमानंद अधिकारी के 18 साल के बेटे मुकुल अधिकारी की दिल्ली में चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात में इरशाद नाम के शख्स का नाम सामने आया है।
बताया जाता है कि इरशाद अपराधी प्रवृत्ति का है और पहले भी जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका है। यह भी पता चला है कि इरशाद मुकुल से रंजिश रखता था। उसने मुकुल को कई बार धमकाया भी था। उसके साथ हाथापाई भी की। 13 फरवरी को मुकुल को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। मुकुल का परिवार पिछले कई सालों से दिल्ली के खानपुर में रहता है। पिता खीमानंद मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर किसी तरह परिवार की गुजर-बसर करते हैं। परिवार में दो बेटियां हैं। मुकुल उनका इकलौता बेटा था। 13 फरवरी की रात 18 साल के मुकुल की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। क्षेत्र के लोगों ने दिल्ली सरकार से प्रवासी उत्तराखंडी युवक की हत्या के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)