न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
कई वाहनों को फूंक कर पुलिसकर्मी से कहने लगा, साहब पूरा जिला जला दिया मैंने,कुछ बचा तो नहीं है,
देहरादून पटेलनगर कोतवाली।
पत्नी के साथ झगड़ा होने पर शहर में आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपित ने पटेलनगर कोतवाली में भी जमकर ड्रामा किया। आरोपित इरफान पुलिस अधिकारियों से ही पूछ रहा था, साहब पूरा जिला जला दिया है, कुछ बचा तो नहीं है।
दूसरी ओर जिन व्यक्तियों के वाहन, दुकानें और अन्य सामान आगजनी में बर्बाद हुआ, वह अपनी शिकायत लेकर पटेलनगर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में जब पीड़ित पुलिस अधिकारियों से मुआवजे की बात कर रहे थे तो आरोपित उनसे कहने लगा कि सभी लोग अपने-अपने बैंकों के खाते नंबर बताओ, सभी के खातों में रुपये डाल दूंगा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में सुभाष रोड निवासी मोहम्मद जावेद, फालतू लाइन निवासी विजय चौहान ने वाहन जलाने और पटेलनगर कोतवाली में फरहान की तहरीर पर सामान जलाने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
ब्राह्मणवाला निवासी आरोपित इरफान ने शनिवार देर रात शहर कोतवाली, पटेलनगर कोतवाली व क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्रों में 13 जगह आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। उसने वाहन और दुकानों में आग लगा दी थी। आरोपित ने मेरठ में बच्चों के साथ रह रही पत्नी के साथ फोन पर झगड़ा होने के बाद यह हरकत की। पूछताछ में यह भी सामने आया कि रात के समय जब वह पैदल शहर में निकला तो पुलिस ने 10 जगह उसे रोका और पूछताछ की। वह सभी जगह यही कहता रहा कि वह अपनी पत्नी को लेने के लिए मेरठ जा रहा है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)