न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
आरोपित भी विकासनगर से चुनाव ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित,
चुनाव ड्यूटी के लिए देहरादून पहुंचे राजस्थान के चार होमगार्ड समेत एक महिला को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित कार चालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपालपानी में विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। आरोपित भी विकासनगर से चुनाव ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया।
रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे सहस्रधारा रोड स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के गेट के सामने चार होमगार्ड व एक महिला पैदल शहर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी होमगार्ड रंजीत मीणा, रघुवीर सिंह, भंवर सिंह, राम खिलाड़ी और ब्राह्मवाला खाला रायपुर निवासी नौरती घायल हो गए। सभी घायलों को काफी चोटें आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि मौके से भागे कार चालक राजेश्वर नगर, सहस्रधारा रोड रायपुर निवासी संदीप सुमन को कुछ ही दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपित कार चालक ने बताया कि वह विकासनगर में चुनाव ड्यूटी कर घर लौट रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के चारों होमगार्ड की ड्यूटी सहस्रधारा रोड स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में लगी थी। मंगलवार सुबह वह वापस लौट रहे थे। घायलों की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)