न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
बैंक कस्टमर केयरअधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी,
देहरादून। बैंक कस्टमर केयरअधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शेखपुरा जिला बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से तीन मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड व कैश और अन्य जाली कागजात बरामद किए गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चमोली निवासी मदन सिंह फर्सवाण ने बताया कि उन्होंने बजाज कंपनी से लोन लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया था। नंबर ढूंढकर उन्होंने संपर्क किया तो अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने का लालच देते हुए प्रोसेसिंग फीस, ईएमआई शुल्क एवं अन्य विभिन्न शुल्क के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में लगभग कुल 25 लाख रुपये की धनराशि जमा करवा दी।
जांच में धनराशि बिहार, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में ट्रांसफर होना पाया गया। ठगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बिहार व पश्चिम बंगाल भेजी गई। टीम ने बिहार के शेखपुरा निवासी नवीन कुमार और मंटू कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाया जा रहा है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)