न्यूज़ आपतक ऋषिकेश ,उत्तराखंड
भद्रकाली चेक पोस्ट पर चुनाव आयोग की सर्विलांस टीम और पुलिस ने एक वाहन से 1.30 लाख रुपए बरामद किए हैं।
ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनिकीरेती के भद्रकाली चेक पोस्ट पर चुनाव आयोग की सर्विलांस टीम और पुलिस ने एक वाहन से 1.30 लाख रुपए बरामद किए हैं। थाना मुनिकीरेती पुलिस व एसएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में भद्रकाली बैरियर पर वैगन-आर कार को चेक किया गया। उसमें सवार मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी जिला झाला वार्ड राजस्थान के कब्जे से 1,30,000 रूपये बरामद किए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उक्त धनराशि के सम्बंध में एसएसटी टीम प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट ने पूछताछ की तो कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण उक्त धनराशि को जब्त किया गया। जिसे राजकोष में जमा कराया जा रहा है।
स्कूटी पर देशी शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने स्कूटी से देशी शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी शराब के 96 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मंगलवार की शाम सोलानी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कलियर की तरफ से आ रही एक स्कूटी को रोक लिया।
कोतवाली पुलिस ने स्कूटी से देशी शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी शराब के 96 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मंगलवार की शाम सोलानी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कलियर की तरफ से आ रही एक स्कूटी को रोक लिया।
पुलिस ने स्कूटी पर रखे बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर देशी शराब के पव्वे बरामद हुए। स्कूटी की डिग्गी के अंदर भी शराब के पव्वे रखे हुए मिले। पुलिस आरोपित को अपने साथ कोतवाली ले आई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम अमजद निवासी खंजरपुर कोतवाली रुड़की है। बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)