न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र,
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,त्रिवेंद्र सिंह रावत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि नेताओं की मौजूदगी में दृष्टि पत्र को जारी किया गया।
1- पहली बार ऐसा हुआ है की हर जगह छोटे से छोटे गांव के लोगों का भी सुझाव लिया है
2- निशंख बोले ऐसा घोषणा पत्र आएगा किसी ने सोचा नही होगा
3- देवभूमि की रक्षा हमारी प्राथमिकता है इसको ध्यान में रखकर भी ये दृष्टिपत्र बनाया गया है
4- लोगों से ब्लॉक स्तर पर सुझाव पेटियां रखवाई
5- 2000 रुपए किसानों को एक्स्ट्रा देगी बीजेपी,किसानों के कल्याण के लिए है ये योजना
6- हरिद्वार को योग की राजधानी बनाने का मिशन को आगे बढ़ाएंगे
7- लोगों ने जिलास्तर पर भी बात चीत की और उन पेटियों को कमेटी को सौंपा
8- Bpl pariwar ki महिलाओं को 2000 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे
9- साथ ही गरीब महिलाओं को साल में 3 सिलेंडर फ्री मिलेंगे
10- मानस मंदिर योजना के तहत कुमाऊं के मंदिरों को सुधारा जाएगा
11- महिलाओं के लिए गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए भी योजनाएं है
12- साथ ही अगर बच्चा पढ़ता है तो 1 हजार रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे
13- 3500 गांवों को कृषि गांवों में बढ़ने के लिए हमने प्रयास किया है
14- हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रहे है
15- ऋषिकेश एम्स में सैटेलाइट केंद्र बना रहा है
16- शिक्षा के क्षेत्र में NAP 2020 लागू करने वाला उत्तराखंड राज्य पहला राज्य होगा
17- असंगठित मजदूरों को पेंशन त्त्या 5 लाख का बीमा मिल रहा है ये पहली बार हो रहा है
18- पर्यटन के लिए हम अलग अलग काम कर रहे है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)