न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
बच्चों की मानसिकता को क्या हो गया है ? देहरादून हरवंश वाला में महज दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
देहरादून: डिप्रेशन ने न जाने कितने ही हंसती खेलती जिंदगियों को बर्बाद किया है।मेंटल हेल्थ पर बात करना इस समय कितना जरूरी है यह हम सब जानते हैं। आज के युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा डिप्रेशन से जूझ रहा है और अपनी जिंदगी समाप्त कर रहा है।देहरादून के थाना वसंत विहार क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला यहां पर हरवंश वाला में महज दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में लोगों को गहरा धक्का लगा है। मृतक छात्र के परिजनों को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका बच्चा अब उनके बीच में नहीं रहा। सवाल यह है कि आखिर एक दसवीं के बच्चे के आगे ऐसी कौन सी मजबूरियां या ऐसी कौन सी मुसीबत आन पड़ी कि उसने अपनी जिंदगी ही समाप्त कर दी। यही पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है और पुलिस को मौके पर से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है जो कि दसवीं कक्षा का छात्र था और अपने नाना नानी के साथ बचपन से रह रहा था। सचिन एम डी पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था।
बीती शाम को वह अपने कमरे में गया और काफी देर तक वापस नहीं आया जिसके बाद परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। सचिन के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था जिसके बाद उसके परिजनों ने पड़ोसी को बुलवाकर दरवाजा तुड़वाया तब पता लगा कि सचिन ने छत की रॉड से नायलॉन की रस्सी से लटककर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर दिया है। उसके बाद परिजनों के बीच में कोहराम मच गया और उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और वहां से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। आत्महत्या के असल कारणों का तो पता नहीं लग सका है मगर जब सचिन के दोस्तों, परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से पढ़ाई और पारिवारिक स्थिति को लेकर टेंशन में था। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)