न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
आग लगने से 6 माह की मासूम बच्ची की जलकर मृत्यु..
अल्मोड़ा जिले से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आ रही है। almora के dhauladevi block में gas cylinder लीक होने के कारण जबरदस्त आग लग गई और इस पूरी घटना में 6 माह की बच्ची की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। घटना जनपद के धौलादेवी ब्लॉक की खेती ग्राम सभा के सिद्धि रोक गांव की बताई जा रही है। बता दें कि घर में जब आग लगी तब घर में मात्र 6 माह की बच्ची थी और उसकी मां बाहर बाथरूम में नहा रही थी। भीषण आग लगने के कारण 6 माह की बच्ची ने दम तोड़ दिया है और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। दरअसल शनिवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे गोपाल राम पुत्र मोहन राम के घर पर उसकी 6 माह की बच्ची प्रियंका अंदर सो रही थी और उसकी बीवी सुनीता देवी उस दौरान पास ही में बने बाथरूम में नहा रही थी कि तभी अचानक घर में गैस सिलेंडर रिसाव हो गया और मकान में आग लग गई। जब तक आग लगने का पता लगता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। 6 माह की बच्चे अंदर सो रही थी। शुरुआत में किसी को आग लगने की भनक नहीं लगी मगर जैसे ही आग तेजी से धधकने लगी आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)