न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
लोन और निवेश करने के नाम पर ,ठगने वाला गिरफ्तार,
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, लोन दिलाने और विदेशी कंपनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपित को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपित को वर्ष 2020 में भी इसी मामले में जेल भेजा गया था। जमानत पर छूटने के बाद उसने ठगी का काम फिर शुरू कर दिया।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बद्रीश कालोनी, रानीपुर (हरिद्वार) निवासी कृष्णकांत ने अपने आठ साथियों के साथ वर्ष 2020 में हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में इंटरनेशनल बुद्धिज्म फाउंडेशन नाम से कंपनी खोली। इस कंपनी की आड़ में वह वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बेरोजगार पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ और बच्चों की पढ़ाई व बेटी की शादी के लिए लोन दिलाने का दावा करता था। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को पहले कंपनी में पंजीकरण कराना होता था। जिसके लिए 300, 500 व 600 रुपये बतौर शुल्क लिए जाते थे। गिरोह आश्वासन देता था कि पंजीकरण कराने के एक वर्ष बाद सरकारी योजनाओं और लोन का लाभ मिलेगा। इसी तरह आरोपित विदेशी कंपनी में निवेश करने पर 35 से 40 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज का लालच देते थे।
इसका पर्दाफाश सहारनपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद हुआ। दरअसल, इस गिरोह ने सहारनपुर में भी इसी तरह कई व्यक्तियों को शिकार बनाया था। सहारनपुर पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी। 2020 में आरोपितों के हरिद्वार में होने की खबर मिलने पर सहारनपुर पुलिस ने यहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपित अब तक 25 लाख रुपये से ज्यादा धनराशि ठग चुके हैं।
इस मामले में कृष्णकांत हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा था। जिसके बाद वह हरिद्वार में फिर से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, लोन दिलाने और विदेशी कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने लगा। विधानसभा चुनाव के चलते एसटीएफ इन दिनों जेल से छूटे अपराधियों पर पैनी नजर रखे है। इसी क्रम में कृष्णकांत पर भी नजर रखी जा रही थी। उसके फिर से ठगी में लिप्त होने की भनक लगने पर एसटीएफ ने मंगलवार को उसे दबोच लिया। उसके पास डेस्कटाप, दो हार्ड डिस्क, रसीद बुक व डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं। कृष्णकांत के सात अन्य साथी अभी जेल में बंद हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)