न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में 11 फरवरी तक बड़ी चुनावी रैलियों, पदयात्राओं, जुलूस पर पूरी पाबंदी रहेगी।
देहरादून: उत्तराखंड में इस बार विधानसभा चुनाव बड़ी बड़ी रैलियों के बिना ही संपन्न होंगे। दरअसल चुनाव आयोग ने 5 चुनावी राज्यों में कोविड कई स्थिति का आंकलन करते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत पांचों राज्यों में 11 फरवरी तक बड़ी चुनावी रैलियों, पदयात्राओं, जुलूस पर पूरी पाबंदी रहेगी। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है और 12 तारीख को प्रचार पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
1.चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 11 फरवरी तक किसी भी तरह की रैली, रोड शो, पदयात्रा, मोटरसाइकिल रैली पर पाबंदी रहेगी।
2. सियासी दल और नेता अब खुले स्थानों पर 1000 लोगों तथा बंद हॉल में 500 लोगों को एक साथ संबोधित कर सकेंगे। पहले यह सीमा खुले स्थानों पर 500 तथा बंद स्थानों के लिए 300 थी।
3. डोर टू डोर कैम्पेन के लिए अब प्रत्याशी 20 लोगों के साथ जनसंपर्क कर सकते हैं। इसमें प्रत्याशी के सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। पहले यह सीमा 10 लोगों की थी।
4. चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशियों व समर्थकों को चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)