न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून:
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। ऐसे में अब प्रत्याशियों को झटका लग रहा है। 22 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें गढ़वाल मंडल के 13 और कुमाऊं मंडल के नौ नामांकन शामिल हैं। इसके साथ ही अब 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उसके बाद ही पता चल सकेगा मैदान में कितने प्रत्याशी टिकते है।
बता दें कि जिन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए हैं उनमें देहरादून की 10 विधानसभाओं में से केवल कैंट विधानसभा सीट पर तीन आवेदकों के नामांकन निरस्त किए गए। पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, चौबट्टाखाल व पौड़ी विधानसभा सीट पर एक-एक नामांकन निरस्त किया गया। वहीं, टिहरी जिले में देवप्रयाग से एक नामांकन निरस्त किया गया है। हरिद्वार जिले में चार नामांकन पत्र निरस्त किए गए। इसमें रानीपुर से एक और लक्सर सीट पर तीन नामांकन निरस्त किए गए। वहीं, कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट सीट से एक और चंपावत जिले की लोहाघाट सीट पर एक नामांकन रद किया गया। बागेश्वर जिले में तीन नामांकन निरस्त हुए। इनमें बागेश्वर सीट से एक और कपकोट विधानसभा सीट से दो नामांकन निरस्त हुए

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)