न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
ताजा घटना पौड़ी में थाना पैठाणी क्षेत्र के कुटकंडई गांव की है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया
पौड़ी गढ़वाल: पहाड़ी क्षेत्रों में आपराधिक घटनाए दिनों दिन बढ़ रही हैं। कभी यह पहाड़ी क्षेत्र शांत थे लेकिन अब धीरे धीरे शांत पहाड़ी इलाके भी अपराध के गढ़ बनते जा रहे हैं। ताजा घटना पौड़ी में थाना पैठाणी क्षेत्र के कुटकंडई गांव की है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पत्नी पर हमले की वजह के सही कारणों का पता नहीं चल पाया प्रारंभिक जांच में आपसी झगड़ा वजह मानी जा रही है। घटना शनिवार रात की बताई गई है। मौके पर फोरेसिंक टीम ने आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है।
पौड़ी सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि तहसील चाकीसैंण के गांव कुटकंडई निवासी जसवीर सिंह ने शनिवार रात को अपनी पत्नी अर्चना देवी 24 साल पर चाकू से हमला कर दिया। जसवीर गांव के पास में ही किराए की दुकान चलाता है और शनिवार को अर्चना पर दुकान में ही उसने चाकू से हमला बोल दिया। घटना के बारे में जसवीर ने ही अपने बड़े भाई को बताया। मौके पर जब पुलिस और ग्रामीण पहुंचे तो मौके पर अर्चना की मौत हो चुकी थी और उसका शव खून से सना दुकान के अंदर ही पड़ा था। सीओ पौड़ी ने बताया कि चाकू से जांघ पर हमला किया गया, अत्यधिक खून रिसाव होने से अर्चना को अस्पताल भी नहीं ले जाया गया। घटना की सूचना पर महिला के मायका पक्ष भी मौके पर पहुंचा। अर्चना के पिता गबर सिंह निवासी ईडा ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2015 में अर्चना की शादी हुई थी और और उसके दो बेटे हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)