न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
जिनका टिकट कटा, उनमें झबरेड़ा MLA देशराज कर्णवाल का नाम भी शामिल रहा।
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों का बंटवारा हो चुका है। इस बार बीजेपी ने कई सिटिंग चेहरों का टिकट टाका और कई नए चेहरों को तरजीह दी। जिनका टिकट कटा, उनमें झबरेड़ा MLA देशराज कर्णवाल का नाम भी शामिल रहा। इस बीच देशराज कर्णवाल अपना टिकट कटने का झटका सह नहीं सह सके और मीडिया के सामने उनके आंसू छलक उठे। वो कैमरे के आगे रो पड़े। आपको बता दें कि बीजेपी ने झबरेड़ा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान रोक रखा था। गुरुवार को जब इस सीट पर स्थिति स्पष्ट हुई तो टिकट न मिलने से नाराज़ विधायक देशराज कर्णवाल मीडिया के सामने रो पड़े। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनके साथ धोखा किया। आपको बता दें कि झबरेड़ा विधानसभा से बीजेपी ने राजपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। राजपाल सिंह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शआमिल हुए थे। आगे देखिए वीडियो
MLA देशराज कर्णवाल ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत भाजपा के कुछ लोगों ने उनकी पत्नी का टिकट कटवाया है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)