न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस बॉर्डर से लेकर हरिद्वार तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
हरिद्वार: चुनाव की तैयारियों के बीच हरिद्वार के रुड़की से एक खौफनाक खबर आई है। यहां नारसन बॉर्डर पर एक कार चालक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कुचलने की कोशिश की। मौके पर मौजूद जवानों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। कार चालक फरार है, लेकिन कार की नंबर प्लेट पुलिस के हाथ लगी है। अब आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से बॉर्डर से लेकर हरिद्वार तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव और कोरोना जांच को लेकर नारसन बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवान यहां ड्यूटी पर तैनात हैं। मौके पर वाहन चालकों की कोरोना जांच कराई जा रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शनिवार को रात करीब सवा तीन बजे नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह, सिपाही सचिन कुमार, अवधेश कुमार और अर्द्धसैनिक बलों के जवान यहां बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे। वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)