न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
चुनावी दंगल उत्तराखंड,कांग्रेस -बीजेपी
बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस की नज़र,
हरीश रावत को लेकर बड़ी खबर ये मिल रही है कि हरीश रावत न सिर्फ चुनाव लड़ेंगे बल्कि दूसरी लिस्ट में उनका नाम भी होगा। चुनाव लड़ने के सवाल पर पहले ही हरीश रावत ने न नहीं कहा है और निर्णय़ पार्टी आलाकमान पर सौंपा है। डीडीहाट से हरदा के लड़ने की चर्चाएं थी लेकिन कांग्रेस ने डीडीहाट से प्रदीप सिंह को मैदान में उतार दिया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक-एक लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पहली सूची में 59 तो कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
दोनों ही दलों में बची हुई सीटों पर भारी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस की अगर बात करें तो 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही कई विधानसभा सीटों में टिकट की आस लगाए बैठे दावेदारों में भारी नारजगी और पार्टी में बड़े पैमाने पर बगावत देखने को मिली है।
बची हुई 17 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस सोच समझकर ही कोई फैसला लेना चाहती है ताकि बगावत की आग और न फैले औऱ चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़े।
पहले आपको बताते हैं कि ये 17 सीटों कौन कौन सी हैं, जिनमें कांग्रेस में भारी पेंच फंसा हुआ है-
नरेंद्र नगर
टिहरी
देहरादून कैंट
डोईवाला
ऋषिकेश
ज्वालापुर
झबरेड़ा
रुड़की
खानपुर
लक्सर
हरिद्वार ग्रामीण
चौबट्टाखाल
लैंसडाउन
सल्ट
लालकुआं
कालाढूंगी
रामनगर
हरीश रावत को लेकर बड़ी खबर ये मिल रही है कि हरीश रावत न सिर्फ चुनाव लड़ेंगे बल्कि दूसरी लिस्ट में उनका नाम भी होगा। चुनाव लड़ने के सवाल पर पहले ही हरीश रावत ने न नहीं कहा है और निर्णय़ पार्टी आलाकमान पर सौंपा है। डीडीहाट से हरदा के लड़ने की चर्चाएं थी लेकिन कांग्रेस ने डीडीहाट से प्रदीप सिंह को मैदान में उतार दिया है।
अब सवाल ये है कि आखिर हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे ? अब ये तो तय है कि हरीश रावत इन 17 सीटों में से किसी एक सीट से चुनाव लडेंगे। तो अंदर की खबर ये है कि हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण, रामनगर या सल्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है, इनमें भी रामनगर या सल्ट की सीट में से किसी एक सीट को फाइनल कहा जा रहा है।
कांग्रेस में पेंच बाकी सीटों पर भी फंसा हुआ है क्योंकि इन सीटों पर दावेदार अधिक है। ऐसे में कांग्रेस यहां वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रही है, मतलब कांग्रेस को बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार है और बीजेपी कैंडिडेट देखने के बाद ही कांग्रेस अपने पत्ते खोलने के मूड में है।
खबर है कि कांग्रेस इन सीटों पर बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी और उम्मीद की जा रही है कि आज भारतीय जनता पार्टी की 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है। मतलब बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के बाद किसी भी वक्त कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)