न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
यमुनोत्री विधानसभा सीट से केदार सिंह रावत को भाजपा का टिकट,
भारतीय जनता पार्टी द्वारा यमुनोत्री विधानसभा से केदार सिंह रावत को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज चिन्यालीसौड बाज़ार, पीपलमंडी, सूलीढांग, टैक्सी स्टैंड आदि स्थानो पर विजय बडोनी(मंडल अध्यक्ष चि०सौड) के नेतृत्व में आतिशबाजी व नारेबाज़ी करते हुए ख़ुशी मनायी गयी।
इस मौक़े पर सुरेश रमोला, बिशन कोटवाल, खीमानंद बिजलवाण, दरमियान रावत, जगवीर असवाल, राजेंद्र पंवार, बलबीर नेगी, सचिन रमोला, कोमल राणा, कोमल चौहानआदि उपस्थित रहे।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)