न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
कोरोना संक्रमण काल में सरकार का बड़ा फैसला
देहरादून:- उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रोज बढ़ रहे आंकड़ो को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं वर्क फ्रॉम होम करेगी। जिसका आदेश जारी कर दिया है कि इन तरह के सभी कर्मचारियों को अपरिहार्य स्थितियों में ही कार्यालय बुलाया जाएगा।
आदेश में साफ लिखा है कि गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों, गर्भवती महिलाओं और 58 साल और इससे ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को आफिस आने की जरूरत नहीं है, वे घर से ही काम कर सकते हैं। इसके अलावा जिन कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन में लगाई गई है। यह आदेश उन पर लागू नहीं होगा।
बता दें कि शासन द्वारा सभी विभागों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है राज्य के शासकीय कार्यालय में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थिति से कार्यालय अध्यक्ष द्वारा छूट दी जा सकती है। हालांकि शासकीय हित से ऐसे कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा सकता है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)