News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

उत्तराखंड में देहरादून रायपुर विधानसभा सीट पर, भाजपा और कांग्रेस के कौन है प्रबल दावेदार,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

रायपुर विधानसभा

देहरादून। शहर से लगी रायपुर विधानसभा सीट पर राज्य गठन के बाद दो विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। टिकट की दावेदारी के लिहाज से इस सीट पर हमेशा घमासान की स्थिति रही। हालांकि, इस सीट पर मतदाता का झुकाव भाजपा और कांग्रेस की तरफ ही रहा। बात भाजपा की करें तो सिटिंग विधायक उमेश शर्मा काऊ के अलावा शमशेर सिंह पुंडीर और राजेश शर्मा प्रमुख रूप से दावेदारी की दौड़ में हैं। इसी तरह कांग्रेस से पिछले चुनाव में रनरअप रहे प्रभुलाल बहुगुणा के अलावा महेंद्र सिंह नेगी ‘गुरुजी’ और भूपेंद्र सिंह नेगी प्रमुख दावेदार नजर आ रहे हैं। सभी दावेदार टिकट के लिए पार्टी के बड़े नेताओं की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं। साथ ही समर्थन जुटाने के लिए जनता के इर्द-गिर्द भी चक्कर काट रहे हैं। आप ने यहां से नवीन पिरशाली को प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा के दावेदार  उमेश शर्मा काऊ

शैक्षिक योग्यता : स्नातक

दावेदारी का आधार

सिटिंग विधायक और रायपुर सीट पर लगातार दो बार जीते

जनता के बीच मजबूत पकड़, मलिन बस्ती फैक्टर पक्ष में

सरल व्यवहार और जनता की सीधी पहुंच में रहते हैं

शमशेर सिंह पुंडीर

शैक्षिक योग्यता : स्नातकोत्तर

दावेदारी का आधार

संगठन से लंबे समय से जुड़ाव और विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी संभाली

राष्ट्रवादी सोच के साथ काम करना

पार्टी पदाधिकारियों से घनिष्ठता

राजेश शर्मा

शैक्षिक योग्यता : दसवीं पास, आइटीआइ डिप्लोमाधारी

दावेदारी का आधार

निरंजनपुर मंडी समिति के अध्यक्ष रहे

संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य किया और संगठन में स्वीकार्यता

ग्राम प्रधान रहे और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है

कांग्रेस के दावेदार  प्रभुलाल बहुगुणा

शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास

दावेदारी का आधार

ग्राम प्रधान से क्षेत्र पंचायत प्रमुख तक का सफर तय किया

निरंजनपुर मंडी समिति के अध्यक्ष रहे और जनता के बीच मजबूत पकड़पार्टी पदाधिकारियों तक सीधी पहुंच।

महेंद्र सिंह नेगी ‘गुरुजी’

शैक्षिक योग्यता : एमए, एलएलबी

दावेदारी का आधार

जातीय समीकरण पक्ष में होना

शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रियता

युवाओं के बीच पहुंच और जनता के बीच अच्छी छवि

भूपेंद्र सिंह नेगी

शैक्षिक योग्यता : एमए, एलएलबी

दावेदारी का आधार

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं

युवा वर्ग पर पकड़ व छात्र संघ अध्यक्ष रहे

सामाजिक कार्यों में निरंतर भागीदारी।

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Recent Posts