न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
कांग्रेस में एक-एक सीटों के लिए घमासान,
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022:- कांग्रेस में एक-एक सीटों के लिए घमासान, युवा कांग्रेस ने भी की टिकट की दावेदारी
कांग्रेस पार्टी में एक-एक सीटों को घमासान मचा हुआ है। ऊपर से युवा कांग्रेस ने भी कम से कम 12 टिकट युवा चेहरों को देने की मांग उठाई है। जिससे आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर टिकट के लिए लड़ाई और गहरा सकती है।
देहरादून। कांग्रेस पार्टी में एक-एक सीटों के लिए घमासान मचा हुआ है। ऊपर से युवा कांग्रेस ने भी कम से कम 12 टिकट युवा चेहरों को देने की मांग उठाई है। जिससे आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर टिकट के लिए लड़ाई और गहरा सकती है।
प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी होने के साथ-साथ चार विस चुनावों में दो बार सत्तासीन रही है। ऐसे में कांग्रेस के प्रत्येक नेता को लग रहा है कि इस बात जनता फिर से सत्ता परिवर्तन करेगी और सत्ता पर कांग्रेस काबिज होगी। इस लालसा में छोटा कार्यकर्त्ता भी बड़े सपने देख रहा है और अपने-अपने क्षेत्रों से टिकट की चाह रख रहा है। प्रदेश में फिलहाल युवा कांग्रेस पांच साल सक्रिय रही है।
हालांकि, युकां के दो धड़ों में बंटे होने से कई बार दोनों गुटों की लड़ाई खुलकर सामने भी आई थी। लेकिन फिर भी युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर हरिद्वार से, युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट संदीप चमोली देहरादून के धर्मपुर, युकां के प्रदेश अध्यक्ष बिक्रम सिंह रावत कुमाऊं, राकेश नेगी सहसपुर व भूपेंद्र नेगी रायपुर से टिकट मांग रहे हैं। इसी प्रकार आठ अन्य युवा कांग्रेसी भी अपने-अपने क्षेत्रों से टिकट की पुरजोर मांग कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी हाइकमान किस पर दांव खेलता है, यह जल्द ही पता चल जाएगा।
युवा कांग्रेस के प्रदेश में करीब 22 हजार सक्रिय सदस्य हैं। कांग्रेस की रैली, विरोध प्रदर्शन और बैठकों में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी युवाओं को कंधों पर होती है ऐसे में युवाओं को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।
पूर्व में युवा कांग्रेस के नेता भुवन कापड़ी ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मजबूत दावेदार प्रस्तुत की और प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि युवाओं को इस विधानसभा चुनाव में अच्छी प्रतिनिधित्व मिलेगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)