न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे 30 घंटों से बंद, जगह-जगह फंसे पर्यटक
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे अभी भी कई स्थानों पर यातायात के लिए बंद पड़ा है। बर्फबारी के कारण हाईवे गंगनानी, सुक्की टॉप से गंगोत्री तक आवाजाही के लिए नहीं खुल सका है। इसी तरह यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी तथा राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण पिछले 30 घंटे ज्यादा समय से बाधित है। इसके चलते मुसाफिरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जिले में बीती शनिवार सुबह से ही बारिश व बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था। दिनभर जारी बारिश और बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे गंगनानी सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली व भैरव घाटी से गंगोत्री तक पूरी तरह बंद हो गया था। जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। बीआरओ की ओर से जेसीबी लगाकर हाईवे पर गिरी पांच से छह फीट बर्फ को साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा।
रविवार को बर्फ हटाने का काम चलता रहा, लेकिन देर शाम तक हाईवे यातायात के लिए नहीं खुल सका। यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी, राड़ी टॉप में कई घंटों से बंद पड़ा है। उधर, उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल, संकूर्णाधार समेत जिले के आठ लिंक मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं। देहरादून-सुवाखोली मार्ग यातायात के लिए खुला है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे को सुचारु करने के लिए बीआरओ व एनएच के मजदूर मार्ग को सुचारु करने में जुटे हैं।
विद्युत आपूर्ति ठप
जिले में बारिश और बर्फबारी के कारण संगमचट्टी क्षेत्र और मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 24 घंटों से ठप है। इसके चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रातें अंधेरे में काटने को मजबूर हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)