न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
चम्पावत,उत्तराखंड
कोविड नियमों का पालन करवाने में जुटी पुलिस को अब, आचार संहिता लगने के बाद अब पुलिस के सामने दोहरी चुनौती
विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अब पुलिस के सामने दोहरी चुनौती आ गई है। कोविड नियमों का पालन करवाने में जुटी पुलिस को अब निर्वाचन विभाग के नियमों का भी पालन करवाना पड़ रहा है।
चम्पावत, : विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अब पुलिस के सामने दोहरी चुनौती आ गई है। कोविड नियमों का पालन करवाने में जुटी पुलिस को अब निर्वाचन विभाग के नियमों का भी पालन करवाना पड़ रहा है। रविवार को चम्पावत सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सरकारी सम्पत्ति में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने के साथ कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 96 लोगों का चालान किया गया।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को चम्पावत, टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट, पाटी, पंचेश्वर थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर 96 लोगों के चालान किए। पुलिस ने लोगों को मास्क का वितरण कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी। एसपी ने बताया कि पुलिस को चुनाव आचार संहिता और धारा 144 का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जिले की जनता से आचार संहिता और कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। बताया कि पुलिस लगातार अभियान जारी रखेगी। समझाने और जागरूक करने के बाद भी उल्लंघन जारी रहा तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया कि अधिकांश लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। व्यापारियों को भी बिना मास्कके प्रतिष्ठानों में आने वाले लोगों को सामान न देने को कहा गया है। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)