न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना का महा विस्फोट,राजधानी में मिले 500 से अधिक मामले
उत्तराखंड में कोरोना के मामले आसमान छूने लगे हैं और थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज राज्य में पिछले 7 महीनों के बाद कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में 1560 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से लगातार नूर नागालैंड का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3254 एक्टिव केस हैं।
राजधानी में मिले 500 से अधिक मामले
24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले में 537 सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 404, बागेश्वर जिले में 13, चंपावत जिले में 46, उत्तरकाशी जिले में 20, हरिद्वार जिले में 303, अल्मोड़ा जिले में 52, रुद्रप्रयाग जिले में 6, पिथौरागढ़ जिले में 82, टिहरी जिले में 28, चमोली जिले में 8, पौड़ी जिले में 24, और उधमसिंह नगर जिले में 37 केस आए है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)