न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
आचार संहिता हुई लागू,जानिए किस दिन होगा उत्तराखंड में मतदान
देहरादून। उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में चुनाव की तिथियों का ऐलान निर्वाचन आयोग के द्वारा किया गया है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। उत्तराखंड में एक चरण में ही मतदान होगा। दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों का ऐलान करते हुए उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि का भी ऐलान किया है। चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू हो गई है। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक जिन राज्यों में चुनाव हैं उन राज्यों में चुनाव रैली,जनसभा, पदयात्रा रोड शो साइकिल और बाइक रैली पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। डोर टू डोर प्रचार के लिए 5 लोगों को ही कैंपेनिंग के लिए इजाजत दी गई है। सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक ही प्रचार की इजाजत रहेगी। निर्वाचन आयोग के द्वारा जो रोक लगाई गई है, वह 15 जनवरी तक के लिए ही लागू रहेंगे उसके बाद निर्वाचन आयोग कोरोना की हालत की समीक्षा करते हुए आगे की गाइडलाइन जारी करेगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)