न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को पद से हटा दिया जबकि इंजीनियर संजय कुमार को निलंबित कर दिया
उत्तरकाशी में तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर जिला अध्यक्ष तक का कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाने का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था किंतु कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दीपक बिजवान को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में सम्मिलित करवा लिया था अभी यहां विरोध का समाधान हुआ भी नहीं था कि आज धामी सरकार ने उनके पदभार को बर्खास्त कर दिया आपको बताते चलें कि कांग्रेस में सम्मिलित होने के बाद शक्ति प्रदर्शन को लेकर आज चिन्यालीसौड़ में दीपक बिजवान के द्वारा आमजन को पूर्व सीएम हरीश रावत एवं अन्य शीर्ष कांग्रेसी नेताओं के नेतृत्व में अपना शक्ति प्रदर्शन किया गया था लेकिन धामी सरकार ने दीपक बिजल्वाण को वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में उत्तराखंड शासन ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को पद से हटा दिया जबकि इंजीनियर संजय कुमार को निलंबित कर दिया
आपकी जानकारी के लिए बताएं कि उत्तरकाशी: वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को बर्खास्त कर दिया है. जिसको लेकर आदेश भी जारी हो चुका है. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे. जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. साथ ही जिला पंचायत उत्तरकाशी के अभियंता संजय कुमार को भी वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया है.वहीं सरकार ने वित्तीय अनियमितता मामले पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.
इनके खिलाफ विभिन्न मदों में निर्माण कार्यों में धरातल पर कोई कार्य नहीं किये जाने और सरकारी धन का दुरुपयोग/गबन की शिकायत मिली थी. मामले में शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने दीपक बिजल्वाण को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है. जबकि इंजीनियर संजय कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. बिजल्वाण ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)