न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना तांडव मचा रहा है। एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं ,
एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार पार हो गई है । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज देहरादून में 268, हरिद्वार में 119 और ननीताल में 85 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन 3 जिलों के हाल बेहद खराब हैं। खासतौर पर देहरादून कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। इसके अलावा पौड़ी के हालात भी ठीक नहीं हैं। पौड़ी में आज 72, उतरकाशी में 11, टिहरी में 04, बागेश्वर में 01, नैनीताल में 85,अल्मोड़ा में 18, पिथौरागढ़ में 04, उधमसिंह नगर में 35, रुद्रप्रयाग में 00, चंपावत में 08 और चमोली में 05 लोग पॉजिटव मिले हैं। दुखद बात ये है कि आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 03 हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 347098। अब तक उत्तराखंड मे 331756 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि 1 घंटा और बढ़ा दी है। पहले कर्फ्यू का समय रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक था। अब उत्तराखंड में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)