न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर हो रहे पुराने जैसे हालात, आज फिर बड़े मामले,
देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं। तो वहीं, गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 630 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 630 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। तो वही 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 128 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7423 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1425 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 268 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 85, बागेश्वर जिले में 1, चंपावत जिले में 8, उत्तरकाशी जिले में 11, हरिद्वार जिले में 119, अल्मोड़ा जिले में 18, पिथौरागढ़ जिले में 4, टिहरी जिले में 4, चमोली जिले में 5, पौड़ी जिले में 72, और उधमसिंह नगर जिले में 35 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश भर में 505 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)