न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
अरविंद केजरीवाल, मनोज तिवारी के बाद अब एकनाथ शिंदे को हुआ कोरोना
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की रैली में 28 मिनट के संबोधन में 28 बार खाँसते हुए देखे गए अरविंद केजरीवाल , कोरोना वायरस से यहां कई लोगों का संक्रमित होने का अंदेशा जताया जा रहा है
देश में कोरोना महामारी एक बार फिर भयावह होती जा रही है। ताजा खबर यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और हाल के दिनों में सम्पर्क में आए लोगों से जांच करने के लिए कहा। वहीं महाराष्ट्र से खबर है कि मंत्री एकनाथ शिंदे को भी कोरोना हो गया है। इससे पहले मंगलवार सुबह केजरीवाल ने भी ट्वीट किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सभी कार्यक्रम और बैठकें रद्द कर दी गई हैं। चिंता की बात यह है कि केजरीवाल ने 2 जनवरी को लखनऊ में और 3 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में रैली की थी। तब केजरीवाल बिना मास्क के नजर आए थे। आशंका है कि कहीं केजरीवाल के कारण इन दोनों स्थानों पर सैकड़ों लोग तो कोरोना पीड़ित नहीं हो गए? इससे पहले केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, परिवार के एक सदस्य और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन परिवार और स्टाफ के सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन में रहने और कुछ दिनों बाद दोबारा कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)