News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

इलेक्ट्रॉनिक कार स्वामी को अब होगा फायदा ,पढ़िए नितिन गडकरी ने क्या की घोषणा…….?

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड,

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए कुछ छूट का प्रावधान करने वाली है।

इलेक्ट्रॉनिक कार स्वामी को अब होगा फायदा ,पढ़िए नितिन गडकरी ने क्या की घोषणा…….?

अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सड़क एवं परिवन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के साथ लगातार बात चल रही है। बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की कीमत में मिलने लगेंगे। कुछ इलेक्ट्रिक कंपनियों ने अपना उत्पादन बढ़ा दिया है। सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए कुछ छूट का प्रावधान करने वाली है। हालांकि, यह छूट होगी कितनी इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय यादातर लोग यह नई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से कतरा रहे हैं, इसका मुख्य कारण यह है, की इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा होना, साथ ही चार्जिंग प्वाइंट भी अभी देश में नहीं लगे हैं, नितिन गडकरी ने बताया कि 250 स्टार्टअप (250 Startups) व्यवसाय लागत प्रभावी ईवी प्रौद्योगिकी निर्माण में लगे हुए हैं, नई इलेक्ट्रिक कारें (Electric Car) और स्कूटर लगातार लॉन्च हो रहे हैं, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं,नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वाहनों की कीमत एक हो जाएगी, हम सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं, 2023 तक प्रमुख राजमार्गों पर 600 ईवी चार्जिंग पॉइंट (600 EV Charging Point) स्थापित कर रहे हैं, सरकार यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि चार्जिंग स्टेशन सौर (charging station solar) या पवन ऊर्जा (wind power) जैसे नवीकरणीय स्रोतों से संचालित हों।

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram