News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

बड़ी खबर: नाबालिक का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपियों को टिहरी पुलिस ने किया 5 घंटे में गिरफ्तार,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:–

दिनांक 28.12.2021 को थाना देवप्रयाग क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना देवप्रयाग में आकर लिखित सूचना दी कि दो व्यक्तियों ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उनमें से एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म भी किया है। सूचना पर तत्काल थाना देवप्रयाग में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगणों को प्रेषित की गई।


घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थानाध्यक्ष देवप्रयाग संजय मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उक्त आरोपियों में से मुख्य आरोपी नेपाल का रहने वाला था जिसके नेपाल भागने की संभावना के दृष्टिगत उसे शीघ्र गिरफ्तार करना संभव नहीं हो पाता साथ ही उक्त नेपाली द्वारा शातिर दिमाग इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तारी से बचने हेतु अपना मोबाइल फ़ोन बेचकर अपने परिचितों से नेपाल भागने हेतु पैसे एकत्रित किये जा रहे थे । गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली के निकट पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी-पतारसी कर अभियोग पंजीकरण के मात्र 05 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। पीड़िता तथा अभियुक्तगणों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। संपूर्ण विधिक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्तगणों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्तगण

1:- लोक बहादुर उर्फ प्रकाश पुत्र भीम बहादुर निवासी ग्राम तिलकपुर थाना कमदीबांके, जिला कमदीबांके, नेपाल।

2:-रोहित कोहली पुत्र सोबन कोहली निवासी आमसारी पोस्ट आमसारी राजस्व क्षेत्र गजा, टिहरी गढ़वाल

पुलिस टीम

1:-उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट
2:-उ0नि0 शाहिदा परवीन
3:-कां0 मनीष बेदवाल
4:-कां0 रविन्द्र
5:-कां0 राजकुमार
6:-म0कां0 दीपा

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Recent Posts