न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
13 नये मामले सामने आए हैं। 18 केस की रिकवरी हुई
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 13 नये मामले सामने आए हैं। 18 केस की रिकवरी हुई। राज्य में अभी भी कोरोना के 231 एक्टिव केस हैं। संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है। रिकवरी दर 95.99 प्रतिशत है। छह केस देहरादून, एक हरिद्वार, दो नैनीताल, एक पौड़ी, एक पिथौरागढ़, दो यूएसनगर में केस सामने आए। वहीं दूसरी ओर, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन सर्तक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के प्रवेश द्वारों पर बाहरी लोगों की जांच कर रहीं है।
जिसके बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को नगर के प्रवेश द्वार लोधिया में दिन तक दस बाहरी लोगों के कोरोना जांच को सैंपल लिये गये। दरअसल बीते दिनों ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद डीएम ने एहतियातन जिले के प्रवेश द्वारों पर रैडम जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर प्रवेश द्वारों पर जांच शुरू की। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोधिया, भुजान, मोतियापाथर और मोहान में बाहर से पहुंच रहे लोगों की रैंडम जांच की। जिसके बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया गया। जिससे की आने वाले खतरे को टाला जा सके।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)