न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड उत्तरकाशी:
उत्तरकाशी घूमने आई पश्चिम बंगाल की महिला दुर्घटना का शिकार हो गई. महिला उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में अचानक पैर फिसलने से खाई में गिर गई थी. इसी वजह से उसकी मौत हो गई.
उत्तरकाशी: परिजनों के साथ हर्षिल और गंगोत्री घूमने आई पश्चिम बंगाल निवासी 41 वर्षीय महिला पर्यटक हर्षिल के समीप अचानक खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, आर्मी और स्थानीय निवासियों ने महिला को खाई से रेस्क्यू कर आर्मी अस्पताल पहुंचाया. जहां से घायल महिला पर्यटक को जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, एक अन्य घटना में चारापत्ती के लिए जंगल मे गई पाटा गांव निवासी महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद गंगोत्री और हर्षिल घूमने आई मधुमिता भूमिक पत्नी गोपाल भूमिक उम्र 41 वर्ष निवासी 126/1 MG रोड 13 A हरिपुरदेवा पश्चिम बंगाल हर्षिल में लक्ष्मी नारायण मन्दिर के समीप अचानक 30 मीटर खाई में जा गिरी. मधुमिता के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों सहित पुलिस और आर्मी जवानों ने खाई में गिरी महिला का रेस्क्यू कर आर्मी अस्पताल हर्षिल पहुंचाया. जहां से घायल महिला को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया. महिला पर्यटक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं, एक अन्य घटना में भटवाड़ी विकासखण्ड के पाटा गांव निवासी बिंद्रा देवी पत्नी गुलाब सिंह गुरुवार शाम को गांव के समीप जंगल मे अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी. चारापत्ती काटते समय अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने के कारण बिंद्रा देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)