न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड,चमोली:
उत्तराखंड के चमोली जनपद से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रहे हैं जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में दंपति और तीन बच्चे शामिल हैं। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। राजस्व पुलिस तथा रेगुलर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। अभी मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के घाट ब्लॉक के दूरस्थ गांव घुनी निवासी दिनेश लाल पीआरडी में कार्यरत था। ग्रामीणों को घटना में दिनेश लाल का शव एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर फांसी के फंदे में लटका मिला, वहीं अन्य सदस्य दूसरे कमरे में संदिग्धावस्था में मृत पाए गए।
चमोली के नायब तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि मृतकों में दिनेश लाल (38 वर्ष) पुत्र ध्यानी राम बीरा देवी (35 वर्ष) पत्नी दिनेश, बेटा अरुण (8 वर्ष) और अक्षय (7 वर्ष), बेटी नेहा (13 वर्ष) शामिल हैं। पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम गांव में ही बुलाई गई है। परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से घुनी गांव में मातम पसरा हुआ है। नायब तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)