न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
राजधानी देहरादून, मसूरी
राजधानी देहरादून के मसूरी क्षेत्र पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने का खौफनाक मामला सामने आया है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को तड़के सुबह शिवम् कोहली निवासी नगर पालिका क्वार्टर किंक्रेग मसूरी ने थाना में एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसका पिता वीरेंद्र कोहली द्वारा मां सुशीला देवी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। जिसमें सुशीला देवी हल्की झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में सुशीला देवी को जिला चिकित्सालय मसूरी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया। तहरीर के आधार पर थाना मसूरी में वीरेंद्र कोहली के खिलाफ धारा 307/326 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उ.नि. नरेंद्र पुरी द्वारा की जा रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए। इसी क्रम में पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। आरोपी विरेंद्र कोहली को किंक्रेग मसूरी से गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम में उप निरीक्षक के नरेंद्र पुरी, कांस्टेबल शैलेन्द्र, कांस्टेबल संजय मौजूद थे.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)