न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
अल्मोड़ा,उत्तराखंड
कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में पिथौरागढ़ के 3 युवकों को पता ही नहीं चला कि कब वह अवैध स्मैक का व्यापार करने लगे, अधिकतर होता भी यही है, जब पैसों का लालच की पट्टी आंखों पर बंद जाती है। ऐसा नहीं है कि तीनों के पास धन की कमी थी, एक तो इंजीनियरिग का छात्र, दूजा होटल का मैनेजर और तीसरा तो बिल्डर था। तीनों मैदानी क्षेत्रों से चरस खरीद लाते और पहाड़ी क्षेत्रों में बेच देते, पर उन्हें क्या पता कि पुलिस भी अपनी नज़र गढ़े हुए हैं, सो पहुंच गए हवालात के पीछे। ना पैसा कमा पाए और भविष्य जो चौपट हुआ, सो अलग।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चलाकर नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बीते मंगलवार को दन्या पुलिस ने गश्त के दौरान बाग्गाड-पुल, बाटुली पर वाहन बुलेरो सवार तीन युवकों को 07 ग्राम स्मैक एवम स्मैक बेचकर कमाई गई धनराशि के साथ गिरफ्तार किया गया।
तीनों ने भागने की कोशिश जरूर की, पर कहते हैं ना कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, सो ज्यादा भाग ना पाए। पुछताछ में बताया कि तीनों रामपुर/मुरादाबाद से स्मैक लाते और पहाड़ी क्षेत्रों में व्यापार करते। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी में विशाल सुकोटी सिविल इंजीनियरिंग का छात्र, राहुल लोहिया होटल रेड&ब्लू में मैनेजर तथा मनोज सिंह महर बिल्डर्स/ट्रांसपोर्टर है। तीनों युवक पिथौरागढ़ जनपद के है। वहीं वाहन बुलेरो UK05C-4808 को भी सीज किया गया।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)