न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून, उत्तराखंड
स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत के वाहन का हुआ एक्सीडेंट , थलीसैण पौड़ी से देहरादून आ रहे थे स्वास्थ्य मंत्री ,धन सिंह रावत के साथ ucf चेयर मैन मातवर सिंह रावत जिला सहकारी बैंक पौडी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत उनका स्टाफ सवार था
सड़क पर पाला होने के चलते मंत्री का वाहन पलटा दुर्घटना के बाद मंत्री सुरक्षित हैं ऐसे में किसी तरीके के घबराने की जरूरत नहीं है एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद मंत्री धनसिंह रावत से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल आउट ऑफ रीच बताता रहा

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)