न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
पेट्रोल और डीजल के दामों में आई कमी का असर अब अन्य खाद्य वस्तुओं पर भी दिखने लगा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत मिलने के बाद अब सरसों तेल के दामों (Mustard Oil Price) में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 9 दिसंबर गुरुवार को दिल्ली के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों तेल के साथ लगभग हर प्रकार के खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इससे आम आदमी को बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिली है. आईए जानते हैं कि इस समय बाजारों में खाद्य तेलों की क्या कीमत है.
सस्ता हुआ सरसों का तेल
आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश के अंधिकाश जगहों पर 180 रूपये लीटर बिक रहा है. जो कुछ दिनों पहले 190 से लेकर 210 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था. वहीं, बरेली की बात करे तो यहां पर पूरे यूपी में सरसों का तेल सबसे सस्ता बिक रहा है. बरेली में 1 लीटर सरसों तेल की कीमत (Mustard Oil Price) इस समय 168 रुपये है. इस हिसाब से सरसों तेल के हर टीन पर 50 से 60 रुपये की गिरावट आई है. थोक मंडी के व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में सरसों तेल के दामों में और
गिरावट देखने को मिल सकती है.
लगभग साल भर से लगातार खाद्य तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. हालांकि कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से जारी दरों पर गौर करें तो अलग-अलग ब्रांड के सरसों तेल की कीमतों (Mustard Oil Price) में पिछले दिनों की अपेक्षा इस समय उनके दामों में 10 से 12 रूपये की कमी आई है. जो सरसों तेल 190 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. इस समय उसकी कीमत 178 रूपये हो गई है. वहीं, 180 रुपये लीटर बिकने वाले सरसों तेल की कीमत अब 160 रुपये हो गई है. वहीं, हाल रिफाइंड तेल का भी है. उसके दामों में भी कमी आई है. इस समय खुदरा बाजारों में 1 लीटर रिफाइंड का दाम 170 से 175 रुपये के बीच बिक रहा है. वहीं, इसके अलावा सूरजमुखी के तेल में भी करीब 8 से 10 रुपये प्रति लीटर गिरावट आई है.
रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी सरसों का 10-12 लाख टन का स्टॉक मौजूद है. वहीं, इस बार तिलहन का पैदावार काफी अच्छा हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में सरसों तेल के कीमत में और कमी की उम्मीद की जा सकती है. बता दें कि इस समय ज्यादातर मंडियों में सरसों का भाव 7300 से 74500 रूपये कुंतल के हिसाब बिक रहा है. जो कुछ महीनों पहले 9200 रुपये कुंतल के हिसाब से बिक रहा था

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)