न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून,उत्तराखंड
उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो वाहनों का ऑनलाइन बीमा करके लोगों को गुमराह करने के साथ राजस्व को चूना लगा रहा था. उत्तराखंड एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ जारी है. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस गिरोह का नेववर्क पूरे देश में फैला हो सकता है. STF ने किया खुलासा: उत्तराखंड एसटीएफ ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया. एसटीएफ ने बताया कि उन्हें कुछ समय से सूचनाएं मिल रही थी कि देहरादून में चार पहिया कमर्शियल वाहन और दिल्ली-मुंबई जैसे अन्य राज्यों शहरों से आने वाले बड़े ट्रांसपोर्टर वाहनों का बीमा काफी सस्ते दामों पर किया जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात ऑनलाइन आरटीओ की वेबसाइट या किसी भी पोर्टल पर चेक करने पर वह बीमा सही (वैलिड) प्रदर्शित होता है. लेकिन देहरादून आरटीओ की वेबसाइट पर बीमा कंपनी ने कई वाहनों की जानकारी पूरी नहीं डाली थी, जिस पर एसटीएफ को संदेह हुआ.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)