न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
रुद्रपुर
हादसे में जान गंवाने वाला योगेश दो बहनों का अकेला भाई था। जबकि मनीष चार भाई-बहनों में सबसे छोटा
रुद्रपुर में चलती ट्रेन के आगे सेल्फी लेने का जुनून दो युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। तस्वीर लेते वक्त दोनों युवक ट्रेन से टकरा गए। जिसके बाद दोनों पटरी किनारे बह रहे नाले में जा गिरे। हादसे में दोनों युवकों की जान चली गई। मृतकों में एक युवक 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात महिला कांस्टेबल का भाई था, जबकि दूसरा उसका साथी था। यह दर्दनाक हादसा इंदिरा बंगाली कॉलोनी के पास हुआ। जहां सेल्फी खींचने के दौरान देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से अल्मोड़ा के दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 35 वर्षीय लोकेश लोहनी और उसके साथी मनीष कुमार आर्या (25) के रूप में हुई। लोकेश और मनीष अल्मोड़ा के रहने वाले थे। मृतक लोकेश दो बहनों का अकेला भाई था। जबकि मनीष चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। जवान बेटों की मौत के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोकेश शुक्रवार सुबह छह बजे अल्मोड़ा से रुद्रपुर के लिए निकला था। वो 31वीं वाहिनी रुद्रपुर में तैनात अपनी कांस्टेबल बहन लक्ष्मी निवासी शांति विहार के घर आ रहा था। शाम चार बजे दोनों युवक रुद्रपुर पहुंच गए थे। आगे पढ़िए

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)