न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून के मेहूवाला
शनिवार को सड़क हादसे ने घर की खुशियां मातम में तब्दील कर दी। जिस परिवार में कुछ दिन बाद शादी की शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। शनिवार को हुए सड़क हादसे में माता-पिता समेत बेटी की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
देहरादून के मेहूवाला निवासी प्रवीण चौहान की बेटी शिल्पी की 19 दिसंबर को रायपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी करने वाले युवक से 19 दिसंबर को सगाई और 22 जनवरी को शादी होनी थी। प्रवीण चौहान बेटी की सगाई तथा शादी की लगभग पूरी तैयारी कर चुके थे। , इन दिनों घर पर रंग रोगन और पुताई का काम चल रहा था।
बेटी की शापिंग के लिए प्रवीन अपनी पत्नी मंजू चौहान, पुत्री शिल्पी, पुत्र दीक्षांत और निशांत के साथ सहारनपुर के रायवाला बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मोहंड के पास सामने से आ रही बस से कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें दंपति और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई तथा दोनों बेटों की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे की सूचना रिश्तेदारों को मिलने पर वह सहारनपुर पहुंचे, जहां मोर्चरी में रखे शवों को देखकर परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)