न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
हरबर्टपुर, विकासनगर
बड़ी दुखद खबर
सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा निवासी डखियाट गांव बड़कोट, उत्तरकाशी का तिमली हरबर्टपु के जंगल में शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला,
विकास नगर उत्तराखंड से बड़ी खबर बता दें कि जंगल में सब इंस्पेक्टर का शव बरामद हुआ है, इस खबर से पुलिस और मृतक के परिवार में कोहराम मचा है, जानकारी मिली है कि सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह जयाड़ा 24 नवंबर से लापता थे और आज उनका मृत शब जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला
मिली जानकारी के अनुसार चकराता करंट के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा का तिमली हरबर्टपु के जंगल में शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला, सुरेश सिंह जयाड़ा 24 वर्ष नवंबर से लापता थे, चकराता करंट में सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा उम्र 32 पुत्र गोपाल सिंह जयाड़ा निवासी डखियाट गांव बड़कोट, उत्तरकाशी 24 नवंबर से लापता थे तब से पुलिस और परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे
मोबाइल सर्विलांस पर उनकी अंतिम लोकेशन 24 नवंबर को शाम 4:00 बजे तिमली हरबर्टपु के जंगल में मिली थी आज उनका मृत शब तिमली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला , सुरेंद्र सिंह जयाड़ा का मृतक शब को उत्तराखंड पुलिस के द्वारा पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)