न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट
गो फास्ट एयरलाइंस के बाद अब विस्तारा ने भी शुरू की देहरादून और दिल्ली के बीच फ्लाइट
देहरादून से दिल्ली का सफर अब बेहद आसान हो जाएगा जी हां शनिवार से देहरादून से दिल्ली(Delhi) के लिए विस्तारा की फ्लाइट शुरू हो चुकी है। दरअसल विस्तारा एयरलाइंस(Vistara Floght) ने पिछले साल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपनी हवाई सेवाओं को शुरू किया था। जिसे बाद में कोरोना के चलते बंद कर दिया गया। अब हालात सामान्य होने पर दोबारा से विमानन कंपनी अपनी हवाई सेवाओं को शुरू कर रही है। बता दें कि इसी माह गो फर्स्ट विमानन कंपनी की दिल्ली और मुंबई की हवाई सेवा शुरू हुई है। जिससे गो फर्स्ट एयरलाइंस को यात्रियों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
राज्य में हवाई यात्रियों में इजाफा होने के साथ ही अब लगातार हवाई सेवाओं को भी विस्तार मिल रहा है। अगर बात करें फ्लाइट के शेड्यूल की तो अपराह्न 2:45 बजे विमान जौलीग्रांट पहुंचेगा और 3:20 बजे दिल्ली वापसी की उड़ान भरेगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट की यात्री क्षमता में बढ़ोत्तरी होने के बाद कई हवाई सेवाओं में भी वृद्धि हो रही है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा के अनुसार शनिवार से विमानन कंपनी विस्तारा की दिल्ली देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बनने के बाद यात्रियों की आवाजाही संख्या भी बढ़ गई है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)