न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
राजधानी देहरादून
वर्तमान समय आपके आसपास कौन दरिंदा घूम रहा है इसकी पहचान करना काफी कठिन है, ऐसे में सावधानी ही बचाव कर सकती हैं। इसी तरह कुछ देखने को मिला राजधानी देहरादून में, जहां नारियल पानी की ठेली लगाता हुआ युवक एक 14 साल की किशोरी का अपहरण करता है और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अजबपुर खुर्द निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह सब्जी की दुकान चलाती है। 26 नवंबर की शाम को वह और उसकी 14 वर्षीय बेटी दुकान पर थे। कुछ समय बाद किशोर टिक्की खाने की बात कहकर पास की एक दुकान में गई, परंतु काफी समय बाद जब किशोरी वापस नहीं लौटी तो मां ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी को मंदिर के पास नारियल पानी की ठेली लगाने वाले युवक के साथ देखा था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पता चला कि युवक किशोरी को अपने साथ दिल्ली लेकर चला गया और एक होटल में रखा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचे और आरोपित को होटल से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपित कादिर निवासी ग्राम खैरी बदायूं उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपहरण के साथ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)