न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून, मसूरी भट्टा फॉल
मसूरी भट्टा फॉल क्षेत्र में क्या खुली के समीप दोबारा स्थित फार्महाउस में स्विमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है, पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , पुलिस के अनुसार नेपाली मूल के इन बच्चों के पिता विशाल बहादुर इसी फार्म हाउस मैं चौकीदार का काम करते थे , मसूरी कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद ने बताया कि घटना के वक्त फार्महाउस में कोई मौजूद नहीं था बच्चों का पिता आसपास ही किसी काम की वजह से गया हुआ था और दोनों अकेले बच्चे फार्महाउस में ही मौजूद थे पिता जब ही घर लौटा तो अपने दोनों बच्चों को फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबा हुआ पाया तो सन्न रह गया उसका एक बच्चा एक बच्चा 7 साल का है और दूसरा बच्चा 4 साल का था सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर भट्टा गांव अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों बच्चों के शवों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)