न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
राजधानी देहरादून
सड़कों व बाजारों में बिना मास्क के घूमना महंगा पड़ सकता है। पहली बार बिना मास्क के पकड़े गए लोगों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा, वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 700 रुपये और तीसरी बार पकडे जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना जाएगा।
राजधानी देहरादून में सड़कों व बाजारों में बिना मास्क के घूमना महंगा पड़ सकता है। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षण लेने आए कई राज्यों के 11 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सारे एहतियाती कदम उठा लिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी है
बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पहली बार बिना मास्क के पकड़े गए लोगों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाए। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 700 रुपये और तीसरी बार पकडे जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लिया जाए। इतना ही नहीं जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी की गई हो उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। जो भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी का कहना है कि देखने में आ रहा है कि राजधानी की सड़कों, बाजारों में तमाम लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जो कोरोना बीमारी को दावत दे रहे हँ। जिलाधिकारी का कहना है कि पलटन बाजार समेत राजधानी के प्रमुख बाजारों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा और जो भी लोग बिना मास्क के पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)