क्या कहा यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने देखिए देखिए सिर्फ न्यूज़ आपतक वीडियो रिपोर्ट
न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
टिहरी बांध की झील से उत्तरकाशी
जनपद के 13 गाँव सहित नगरपालिका क्षेत्र में झील के तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रहे भू धसाव व भू स्खलन से जहां क्षेत्र के लोगों के आवागमन के रास्ते ,सड़कें टूट जाने से क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों की परेशानी बढ़ गई है वहीं झील के समीपवर्ती क्षेत्रों के आवासीय भवनों सहित सरकारी गैरसरकारी कार्यालयों ,विद्यालयों सहित रास्ट्रीय राजमार्गों में दरारें पड़ने से लोगो मे दहशत का माहौल है।
इस संबंध में प्रभावितों ने स्थानीय विधायक व जिलाधिकारी सहित टी एच डी सी .पुनर्वास विभागों के अधिकरियों को अवगत करवाने पर विधायक केदारसिंह रावत के निर्देश पर जिलाधिकारी सहित सम्बंदित विभागों के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर ज़िलाधकारी मयूर दिक्षित ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जोगथ मोटर मार्ग के विकासखण्ड कार्यालय के समीप लगभग 30 मीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 7 दिन के अंदर निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाय
उपरोक्त कार्य के लिए जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा मद से 1000000₹ स्वीकृत दी।
उन्होंने बताया कि हाडियारी के पास बार बार मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से जनता को हो रही परेशनियों को देखते हुए गैलाडी़ -भडकोट मोटर मार्ग की डीपीआर बनवाकर शीघ्र शासन को भेज दी जाएगी।
इसी मोटर मार्ग में हाडियारी के समीप झील से हुए भू धसाव से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को तीन चार दिनों के अंदर जनता की आवाजाही सुचारु करने के साथ प्रभावित क्षेत्र मे रात्रि में आवाजाही की लिए स्टीट लाइट की व्यवस्था के निर्देश के साथ मौजूद लोगों को आश्वाशन दिया।उन्होंने कहा कि इस मार्ग में बार बार हो रहे भू धसाव से मोटर मार्ग के बंद हो जाने से हो रही परेशानी से निपटने के लिए गैलाडी़ – भडकोट वैकल्पिक मोटर मार्ग की डीपीआर बनवाकर शासन को भेज दी जाएगी ।।
क्षेत्र की जनता ने क्षेत्रीय विधायक केदारसिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नोटियाल,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पूनम रमोला,मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी,प्रधान संगठन अध्यक्ष कोमाल राणा,प्रधान प्रमोद रावत, विनोद पुरसोड़ा जंगवीर असवाल सुंदर रावत,विजय भट्ट, सोवेंद्र बिष्ट,जसवीर,अनिल बिष्ट,दिगपाल,प्रमोद,सरोपा,सर्वानंद,पिंकी रमोला, आदि मौजूद थे।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)