न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
UKSSSC Employment News Uttarakhand
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी (UKSSSC Employment News Uttarakhand) युवाओं लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। सहायक कृषि अधिकारी यानी AAO के 188 पदों समेत अलग अलग पदों पर कुल 423 भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको जरूरी खबर बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। UKSSSC की इस भर्ती में आवेदन के करने के आपको 18 नवंबर 2021 तक आवेदन करना होगा। इसके लिए आप आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन विभागों में मांगे गए हैं आवेदन
चारा सहायक (फीड सहायक) जीआर-2 के लिए 03 पद
चारा सहायक (फ़ीड सहायक) ग्रेड-3 के लिए 02 पद
सहायक खाद्य निरीक्षक / प्रशिक्षक के लिए 01 पद
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के लिए 03 पद
सहायक कृषि अधिकारी, ग्रेड-3 के लिए 188 पद
उद्यान निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी के लिए 26 पद
सहायक मशरूम विकास अधिकारी के लिए 03 पद
सहायक पौध संरक्षण अधिकारी/मधु विकास अधिकारी के लिए 02 पद
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान) के लिए 03 पद
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति) के लिए 03 पद
मशरूम पर्यवेक्षक के लिए 04 पद
प्रयोगशाला सहायक के लिए 04 पद
बागवानी विकास शाखा – ग्रेड-3 पर्यवेक्षक के लिए 181 पद
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2021 है। इसके अलावा परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2021 है। लिखित परीक्षा का अनुमानित समय मार्च 2022 तक बताया गया है।
खास तौर पर आपको एक बात ध्यान रखनी है। इस भर्ती के लिए ओटीआर यानी One Time Registration अनिवार्य किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के पूर्व ओटीआर (UKSSSC Employment News Uttarakhand) भरना अनिवार्य है। अभ्यर्थी बहुत ही सावधानी के साथ ओटीआर भरें।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)