न्यूज़ आपतक देहरादून उत्तराखंड
चमोली ,बदरीनाथ
नशा, नींद और रफ्तार दुर्घटना के तीन बड़े कारण हैं। इनमें से सबसे बड़ा कारण है नशा…नशे में लोग इस तरह गाड़ी चलाते हैं मानिए सड़क उनकी ही है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए, तो जिंदगी भर का दुख झेलना पड़ता है। आज एक ऐसी ही खबर से हम आपको रूबरू करवा रहे हैं। ये खबर चमोली जिले के बदरीनाथ धाम क्षेत्र से है। यहां गुड़गांव की एक महिला सपरिवार बदरीनाथ धाम (Badrinath ITBP Jawan) के दर्शन करने आई थी लेकिन वो नहीं जानती थी कि ये उसके जीवन की आखिरी यात्रा साबित होगी। गुडगांव हरियाणा की रहने वाली 29 वर्षीय महिला को ITBP जवान ने अपनी कार से रौंद दिया। बुधवार रात लगभग सवा दस बजे बदरीनाथ धाम के माणा तिराहे के निकट बांगण धर्मशाला के पास ये हादसा हुआ। आईटीबीपी जवान अपनी कार आई-10 में सवार था। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय नशे में धुत आईटीबीपी के जवान ने यह हादसा किया उसकी कार में पकी हुई मीट भी रखी हुई थी, इस वजह से स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोष है। क्योंकि बदरीनाथ धाम व क्षेत्र में मांस मदिरा पूर्ण वर्जित है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)