News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

पेट्रोल भर आने को लेकर पंप पर गुंडागर्दी पेट्रोल भरवाने को लेकर हॉकी से वर्कर का पांव तोड़ डाला,

न्यूज़ आपतक देहरादून उत्तराखंड

उत्तराखंड के पौड़ी में  पेट्रोल भराने को लेकर कुछ कार सवार युवकों की पंप कर्मियों से बहस हो गई। बहस इस हद तक बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। वहीं युवक के व्यवहार से नाराज लोगों ने उसकी जमकर कुटाई कर डाली। गुस्साए युवक ने हॉकी स्टिक से पेट्रोल पंप पर मौजूद एक पंपकर्मी का पांव तोड़ दिया। आनन-फानन में पुलिस को इस पूरे मामले के बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मामला शांत हो गया। घटना बीते शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। पौड़ी गढ़वाल में स्थित जीएमओयू लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर चार युवकों ने कार में 400 रुपये का पेट्रोल भरवाया। गाड़ी में मौजूद सभी युवकों में से एक युवक ने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों के पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गाड़ी में पेट्रोल कम भरा है। युवक के आरोप लगाने के बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई।

पंप कर्मियों का आरोप है कि बहस के दौरान युवक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।आसपास मौजूद लोगों में से जब किसी ने युवक से झगड़े की वजह पूछी तो युवक ने उसको भी अपशब्द कहना शुरू कर दिया। जब युवक की गाली गलौज बंद नहीं हुई तब आसपास जमा हुए लोगों की भीड़ ने युवक के ऊपर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की। जब भीड़ कम हुई तब गुस्साए युवक ने अपनी गाड़ी से हॉकी स्टिक निकाली और पेट्रोल पंप पर मौजूद एक कर्मी के पैर पर मार दी। हमला इतना जबरदस्त था कि हॉकी स्टिक के दो टुकड़े हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया और घायल पंप कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। झगड़ा होने पर पंप भी बंद कर दिया गया। हमले के बाद पंपकर्मी के पैर पर फ्रैक्चर हो गया है और घायल कर्मी का उपचार चल रहा है।

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Recent Posts