न्यूज़ आपतक चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी
टिहरी बांध के बनने के बाद जिस झील को आप देख रहे हैं यह झील टिहरी से लेकर घनसाली और यहां तक जहां पर हम आज खड़े हैं 43 वर्ग किलोमीटर तक फैली हुई है और आज कल इस झील का जल भराव टीएचडीसी के द्वारा 830 मीटर तक किया गया है जिसके कारण यहां पर गमरी दिचली के लोगों को यह डर सता रहा है जलभराव से यहां झील के किनारे वाली जगह पर भू – धसाव होने के कारण सड़क पर दरारे आने लगी है जिसके कारण पैदल आवाजाही वाला मार्ग पर कोई अप्रिय घटना ना हो, प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)