न्यूज़ आपतक विकासनगर देहरादून
विकासनगर देहरादून
चकराता तहसील से जुड़े बुल्हाड़ बायला रोड पर बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी बायला-पिंगुवा मार्ग पर यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उत्तराखंड में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यह सड़क हादसा देहरादून के चकराता के विकास नगर में हुआ है। यहां बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सड़क हादसे की सूचना आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी हुई एक यूटिलिटी गहरी खाई में समा गई। सड़क हादसे से जुड़ी ताजा अपडेट यह है कि हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना आ रही है, जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हैं। अब तक जानकारी मिली है कि सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है। सभी के सभी एक वाहन में सवार थे। घटना चकराता तहसील के बायला गांव की है। सूचना के बाद एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना। रेस्क्यू कार्य में आसपास के ग्रामीण भी जुटे हैं। इस मामले में आगे जो भी अपडेट होगी हम आप तक जरूर पहुंचेंगे। जानकारी मिली है कि हादसे में मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)